एलोवेरा फेस पैक (Aloe Vera Face Pack) : अगर आपकी त्वचा हो गई है बेजान तो त्वचा के लिए वरदान है एलोवेरा, इस तरह से करें इस्तेमाल

Aloe Vera Face Pack : 
दोस्तों आपके चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे, दाग, झुर्रियां एवं अन्य त्वचा समस्याओं से एक बड़ी आबादी परेशान है। और जल्द निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त उत्पाद का सहारा लेते हैं। और कई बार इन आधुनिक उत्पादों का उपयोग त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव भी डालने लगता है। और ऐसे में प्रकृति से मिले उपहार एलोवेरा का उपयोग कारगर हो सकता है। एवं स्टाइलक्रेज के इस लेख में पढ़िए किस तरह एलोवेरा फेस पैक के फायदे त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद भी कर सकते हैं। और साथ में इस लेख में आप यह भी जान पाएंगे कि विभिन्न सामग्रियों के साथ एलोवेरा फेस पैक किस तरह बनाया जाता है।

एलोवेरा फेस पैक लगाने के फायदे – 
दोस्तों नीचे जानेंगे एलोवेरा फेस पैक से होने वाले फायदों के बारे में –

1. चमकती त्वचा – 
 दोस्तों एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, एवं जो त्वचा को साफ करने में मदद कर सकते हैं। और यह गुण बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासों के को कम कर सकते हैं, व जिससे त्वचा को साफ एवं चमकदार बनाने में सहायता मिल सकती है। और साथ ही इसमें मौजूद अमीनो एसिड त्वचा को मुलायम बनाए रखने में सहायता कर सकता है 

2. त्वचा को करे मॉइस्चराइज –
 दोस्तों एलोवेरा में म्युकोपॉलीसैकेराइड नामक कंपाउंड पाया जाता है, और जो त्वचा में नमी बनाए रखने में सहायता भी कर सकता है

3. रोमछिद्रों को टाइट करे –
 दोस्तों एलोवेरा में मौजूद जिंक एसट्रिनजेंट की तरह काम करता है एवं रोमछिद्रों को टाइट करने में सहायता भी कर सकता है। और इससे त्वचा लंबे समय तक जवान बनी रह सकती है

4. मुंहासों एवं पिगमेंटेशन से आराम – 
 दोस्तों एलोवेरा में एंटीएक्ने गुण भी होते हैं, जो मुंहासों से आराम दिलवाने में सहायता कर सकते हैं और साथ ही, माना जाता है कि एलोवेरा का अर्क एवं उसमें मौजूद एलोइन त्वचा का रंग हल्का करने में सहायता कर सकते हैं

एलोवेरा फेस पैक :
1. गुलाब जल एवं एलोवेरा फेस पैक

सामग्री
(1) एक चम्मच गुलाब जल
(2) दो चम्मच एलोवेरा जेल

विधि :
1. दोस्तों गुलाब जल एवं एलोवेरा जेल को एक बाउल में मिला लें।
2.  फिर इसे अपने हाथों से चेहरे पर लगाएं।
3. अब ठंड़े पानी से चेहरा धोएं एवं साफ तौलिये से थपथपा कर पोंछे।

कैसे लाभदायक है
दोस्तों गुलाब जल के साथ मिलकर बने एलोवेरा फेस पैक के लाभ भी दोगुने होते हैं। एवं जहां एक ओर एलोवेरा त्वचा को मुलायम एवं नम बनाए रखने में सहायता कर सकता है, और दूसरी ओर गुलाब जल त्वचा को संक्रमण के कारण हुई सूजन से आराम दिला सकता है। एवं माना जाता है कि गुलाब जल में एंटीमाइक्रोबियल एवं एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। और ये गुण त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले विभिन्न कीटाणु एवं उनके कारण हुई सूजन से आराम दिलाने में सहायता कर सकते हैं 

2. मुल्तानी मिट्टी एवं एलोवेरा फेस पैक
सामग्री
(1) एक चम्मच एलोवेरा जेल
(2) एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी
(3) दो चम्मच गुलाब जल

 विधि :
  1. आप एक बाउल में एलोवेरा जेल एवं मुल्तानी मिट्टी मिला लें।
  2. फिर इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  3. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
  4. फिर 15-20 मिनट सूखने से बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

कैसे लाभदायक है
दोस्तों एलोवेरा के साथ बने मुत्लानी मिट्टी फेस पैक का उपयोग करने से त्वचा को दो तरह से लाभ मिल सकता है। और मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोख सकती है एवं गंदगी निकालकर त्वचा को साफ रखने में सहायता कर सकती है और दूसरी ओर एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण, त्वचा को बैक्टीरिया से बचाकर स्किन को साफ रखने में सहायता कर सकते हैं 

3. हल्दी एवं एलोवेरा फेस पैक
सामग्री
(1) एक चुटकी हल्दी
(2) एक चम्मच एलोवेरा
(3) एक चम्मच शहद
(4) दो चम्मच गुलाब जल

विधि :
1. आप सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना लें।
2. फिर इस पेस्ट की पतली परत अपने चेहरे एवं गर्दन पर लगाएं।
3. अब 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी की मदद से धोकर साफ कर लें

कैसे लाभदायक है
दोस्तों हल्दी का उपयोग वर्षों से शरीर एवं त्वचा को सेहतमंद बनाए रखने के लिए किया जाता रहा है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन त्वचा को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभाव से भी बचा सकता है एवं त्वचा में इन्फ्लेमेशन को कम करके उसे स्वस्थ बनाए रखने में सहायता कर सकता है। और माना जाता है कि यह त्वचा से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं जैसे सोरायसिस से आराम दिलाने में सहायता कर सकता है । और कुछ लोगों को हल्दी से एलर्जी हो सकती है। एवं सेंसिटिव त्वचा वाले इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

केला एवं एलोवेरा फेस पैक
सामग्री
(1) एक चम्मच एलोवेरा जेल
(2) दो पके हुए केले

विधि :
1. आप केलों को छीलकर एक बाउल में अच्छी तरह मैश कर लें।
2. फिर अब इस बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल डाल कर मिलाएं।
3. अब अच्छी तरह मिल जाने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं एवं 10 मिनट तक सूखने दें।
4. फिर 10 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और साफ तौलिये से थपथपा पर पोंछ लें।

कैसे लाभदायक है
दोस्तों एलोवेरा फेस पैक में केले के फायदे की बात करें केला त्वचा को नम बनाए रखने में सहायता कर सकता है। और साथ ही इसमें एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं । और एंटीफंगल गुण त्वचा को कई तरह के संक्रमण से बचाने में लाभकारी हो सकते हैं एवं त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में सहायता कर सकते हैं


निष्कर्ष : दिए गए लेख में एलोवेरा फेस पैक के बारे में जानकारी दी गई है और एलोवेरा फेस पैक लगाने के फायदे के बारे में भी बताया गया है लेकिन ये सिर्फ एक सुझाव है हम इनकी पुष्टि नहीं करते हैं ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.